• Sunday, 24 November 2024
मिनी बैंक संचालक से 5 लाख लूटने वाले अपराधी 24 घंटे में गिरफ्तार

मिनी बैंक संचालक से 5 लाख लूटने वाले अपराधी 24 घंटे में गिरफ्तार

DSKSITI - Small

जमुई /शेखपुरा

जमुई जिला के सिकंदरा के सबलीबीघा के पास मिनी बैंक (सीएसपी) के संचालक लछुआड़ निवासी तरुण कुमार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। 20 जनवरी को यह लूट हुई थी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट में ₹474000 के लूट के बात सामने आयी थी। इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया।

प्रेस वार्ता करते sp

शेखपुरा से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अपराधी नवादा से गिरफ्तारी हुई है। जबकि दो जमुई का रहने वाला है। जमुई पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी शुक्रवार को दी।

DSKSITI - Large

तीन जिलों के अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि 3 जिलों के अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया। इस लूट में सिकंदरा थाना क्षेत्र के केशव यादव का पुत्र वीरेंद्र यादव , निवासी वैद्यनाथ महतो का पुत्र नीतीश कुमार, नवादा जिले के वारसलीगंज के बलवा पर निवासी त्रिभुवन कुमार का पुत्र नवीन कुमार, शेखपुरा जिले के कोरमा थाना के चकपर निवासी राजू पासवान का पुत्र लक्ष्मण कुमार, शेखपुरा जिले के बंगालीपर नगर परिषद मोहल्ला निवासी दिलीप साव का पुत्र शंकर कुमार ने अंजाम दिया। पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के पास से ₹340000 भी बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही लूट में उपयोग किए गए बाइक सहित अन्य बाइक इत्यादि पुलिस ने बरामद किया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From