• Sunday, 24 November 2024
कोरोना संदिग्ध समझ डर गए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ : साधारण बीमारी से परेशान थी महिला, पहुंची घर

कोरोना संदिग्ध समझ डर गए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ : साधारण बीमारी से परेशान थी महिला, पहुंची घर

DSKSITI - Small

बरबीघा (शेखपुरा)

रेफरल अस्पताल में सांस लेने में दिक्कत की परेशानी लेकर पहुंचे सकल देव नगर मोहल्ला निवासी एक महिला को जहां डॉक्टर और चिकित्सकीय कर्मचारी ने संदिग्ध कोरोना मरीज मानकर बेहतर इलाज करने से बचने लगे और स्थानीय लोगों के द्वारा कहे जाने पर सभी अस्पताल से बाहर चले गए वहीं एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजे जाने पर वहां के अनुभवी चिकित्सकों ने महिला को कोरोना का संदिग्ध मानने से इनकार करते हुए सांस लेने की परेशानी के अन्य कारण माना और घर जाने की सलाह दी।

रात्रि में ही महिला घर पहुंच गई और वह स्वस्थ है। इस संबंध में महिला के परिवार ने बताया कि सांस लेने में शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे जिसकी वजह से चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध कोरोना मरीज मानते हुए औपचारिकता निभाई परंतु सदर अस्पताल जाने के बाद वहां बेहतर चिकित्सा सुविधा दी गई और डॉक्टरों ने उचित सलाह देकर घर जाने के लिए कहा और वहां दवा उपलब्ध करवाई।

DSKSITI - Large

सदर अस्पताल में डॉक्टर अर्जुन प्रसाद और डॉक्टर रजनीकांत के द्वारा आवश्यक सावधानी बरतते हुए मरीज के परिवार को यह समझाने में सफल रहेगी कोरोना का संदिग्ध जैसा कोई लक्षण नहीं है और उचित दवाई दी जिससे मरीज को राहत हो गया और मरीज रात्रि में ही घर पहुंच गयी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From