• Sunday, 24 November 2024
ईट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चे भी अब थामेंगे कलम

ईट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चे भी अब थामेंगे कलम

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा

ईट भट्टों में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों के लिए अक्षर लर्निंग सेंटर की शरुआत

ईट भट्टों के मजदूरों के बच्चों को भट्टे पर ही मिलेगी बुनियादी शिक्षा

25 फरवरी 2021; शेखपुरा जिले के लोदीपुर पंचायत स्थित आर बी एफ ईट भट्टे में काम कर रहे लगभग 200 परिवारों के 3 से 14 साल उम्र के करीबन डेढ़ सौ बच्चे जो की अभी तक शिक्षा से वंचित हैं, और आलम यह है उनमें से लगभग बच्चे अभी अपना नाम तक नहीं लिखना जानते और ज्यादातर बच्चों ने विद्यालय का मुंह नहीं देखा। उन सभी बच्चों के बुनियादी साक्षरता के साथ – साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए पार्टिसिपेटरी एक्टिव गवर्नेंस एंड ट्रांसफॉरमेशन बाय यूथ (प्रगति) फाउंडेशन के द्वारा अक्षर लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई।

DSKSITI - Large

जिले के श्रम अधीक्षक विनय कुमार एवं शशि बाला भादानी बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष एवं गौतम कुमार बाल कल्याण समिति के सदस्य ने दीप प्रज्वलित तथा पौधारोपण कर सेंटर का उद्घाटन किया। मौके पर पीरामल फाउंडेशन से प्रिया, पूर्णिमा, निस्वास, श्रेया, प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक अंशु कुमार, अरविंद कुमार तथा शिवराज सिंह मौजूद रहे।
प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक अंशु कुमार ने बताया कि लर्निंग सेंटर के शुरुआत के लिए ईट भट्टे के मालिक संतोष कुमार का पूरा सहयोग रहा।

तथा उन्होंने कहा कि जिले में तकरीबन 50 ईंट भट्टे हैं और हमारी प्रयास है कि सभी 50 ईंट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए ऐसी लर्निंग सेंटर की शुरुआत की जाए जो कि उनका मौलिक अधिकार भी है। साथ ही साथ फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट स्वाभिमान के तहत यहां काम कर रहे हैं सभी मजदूरों को भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर करवाया जाए ताकि इन सभी मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

यहां काम कर रहे श्रमिक शेखपुरा जिले के अलावा झारखंड के रांची जिले से भी आए हुए प्रवासी मजदूर हैं। श्रम अधीक्षक महोदय के द्वारा कहा गया कि पढ़ाई शेरनी की दूध की तरह हैं जिसे पीकर आप लंबी छलांग लगा सकते हैं इसके साथ ही बच्चे के माता पिता को प्रोत्साहित किया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From