
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जगह जगह समारोह

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जगह जगह समारोह
शेखपुरा
सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शेखपुरा के बरबीघा स्थित श्री कृष्ण आश्रम में "भीम संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने की। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया, जो समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक प्रो. सुनील कुमार, जिला प्रभारी सागर सुरेश वाहुल पाटिल, प्रदेश कांग्रेस नेता अफरोज, और दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह, शिव शंकर प्रसाद, गोवर्धन प्रसाद सिंह, अजय सिंह, हरि शंकर, नेत्री किरण देवी, चंदन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यालय में भी भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल ने डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके योगदान को याद किया। प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राहुल कुमार ने डॉ. अंबेडकर के संघर्ष और योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से आज देश के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज को आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
साथ ही, भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भी डॉ. अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने की। चांदनी चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पार्टी के नेता अरविंद सिंह, दरो बिंद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वही बड़ा समारोह शेखपुरा जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के द्वारा किया गया । इसमें चांदनी चौक पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई और शोभायात्रा निकालकर नगर भवन में समारोह किया गया। इसमें भारी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!