• Tuesday, 08 April 2025
रामनवमी शोभायात्रा में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, इमाम गजाली ने ऐसे जीता दिल

रामनवमी शोभायात्रा में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, इमाम गजाली ने ऐसे जीता दिल

stmarysbarbigha.edu.in/

रामनवमी शोभायात्रा में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, इमाम गजाली ने ऐसे जीता दिल 

 शेखपुरा। 

रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में इस बार गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने शोभायात्रा में भाग लेकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने न केवल यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाई, बल्कि तलवारबाज़ी और लाठीबाज़ी का प्रदर्शन कर लोगों का दिल भी जीत लिया। 

 

इमाम गजाली ने कहा, "यह देश सभी धर्मों का है और हमें मिल-जुलकर रहना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान करना ही सच्चा धर्म है।" उन्होंने आगे बताया कि शोभायात्रा में शामिल होकर उन्हें कई बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद भी मिला, जिससे उन्हें सामाजिक समरसता की दिशा में और कार्य करने की प्रेरणा मिली।

 

DSKSITI - Large

 

गजाली के इस प्रदर्शन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पहल को लोग सराह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें मना किया और विरोध भी जताया। इसके बावजूद उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी फतवे को नहीं मानते और समाज को जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास करते रहेंगे।

गजाली की यह पहल शेखपुरा में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like