
रामनवमी शोभायात्रा में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, इमाम गजाली ने ऐसे जीता दिल

रामनवमी शोभायात्रा में दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, इमाम गजाली ने ऐसे जीता दिल
शेखपुरा।
रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में इस बार गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने शोभायात्रा में भाग लेकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने न केवल यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाई, बल्कि तलवारबाज़ी और लाठीबाज़ी का प्रदर्शन कर लोगों का दिल भी जीत लिया।
रामनवमी शोभायात्रा में मोहम्मद इमाम गजाली का तलबार बाजी pic.twitter.com/Lic1IQP1Ph
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) April 7, 2025
इमाम गजाली ने कहा, "यह देश सभी धर्मों का है और हमें मिल-जुलकर रहना चाहिए। सभी धर्मों का सम्मान करना ही सच्चा धर्म है।" उन्होंने आगे बताया कि शोभायात्रा में शामिल होकर उन्हें कई बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद भी मिला, जिससे उन्हें सामाजिक समरसता की दिशा में और कार्य करने की प्रेरणा मिली।

गजाली के इस प्रदर्शन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पहल को लोग सराह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें मना किया और विरोध भी जताया। इसके बावजूद उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी फतवे को नहीं मानते और समाज को जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास करते रहेंगे।
गजाली की यह पहल शेखपुरा में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।




रामनवमी शोभायात्रा में मोहम्मद इमाम गजाली का तलबार बाजी pic.twitter.com/Lic1IQP1Ph
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) April 7, 2025
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!