• Thursday, 03 April 2025
मैट्रिक परीक्षा में संकेत कुमार बने जिला टॉपर, बरबीघा हाई स्कूल का रहा जलवा

मैट्रिक परीक्षा में संकेत कुमार बने जिला टॉपर, बरबीघा हाई स्कूल का रहा जलवा

stmarysbarbigha.edu.in/

मैट्रिक परीक्षा में संकेत कुमार बने जिला टॉपर, बरबीघा हाई स्कूल का रहा जलवा

शेखपुरा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शेखपुरा जिले से शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएँ:

 

1. संकेत कुमार (486 अंक) – हाई स्कूल बरबीघा, शेखपुरा

2. निशा कुमारी (485 अंक) – सरस्वती हाई स्कूल ओथमा, शेखपुरा

3. धर्नीधर (485 अंक) – आर. एन. झा हाई स्कूल बरमा, शेखपुरा

4. आयुष रंजन (483 अंक) – हाई स्कूल बरबीघा, शेखपुरा

5. प्रवीन कुमार (483 अंक) – उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकंद्रा

DSKSITI - Large

इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में शेखपुरा जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिला टॉपर संकेत कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, निशा कुमारी और धर्नीधर ने 485 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयुष रंजन और प्रवीन कुमार 483 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

 

शेखपुरा जिले के इन मेधावी विद्यार्थियों की सफलता पर उनके स्कूल और परिजनों में हर्ष का माहौल है। शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार परीक्षा में छात्रों की मेहनत और स्कूलों के प्रयासों से जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From