• Thursday, 03 April 2025
शेखपुरा में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई

शेखपुरा में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती, ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई

शेखपुरा

शेखपुरा के पहाड़ों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। मिलीभगत से अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल जारी था, जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने वाजिदपुर कारे स्थित संचालित और बंद खदानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बंद खदान नंबर-5 में जल भंडारण की स्थिति का आकलन किया गया। समाहर्ता ने निर्देश दिया कि इस पानी को आसपास के ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति के लिए उपयोग में लाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने सभी खदान संचालकों को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत कम से कम तीन बोरिंग करवाने का निर्देश दिया, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान दो हाइवा ट्रकों को खनिजों की ओवरलोडिंग के साथ पकड़ा गया, जिस पर तत्काल जुर्माना लगाया गया।

 जिला पदाधिकारी ने जिला खनिज पदाधिकारी को सभी संचालित खदानों की ड्रोन के जरिए निगरानी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी खदान में अनियमितता पाई गई, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामलों पर लगातार नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

जिला अधिकारी के निरीक्षण में अवैध ओवरलोड हाईवा पकड़े जाने से प्रशासन के द्वारा ओवरलोडिंग नहीं होने के दावे की पोल भी खुल गई। 

DSKSITI - Large

 

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From