• Monday, 14 April 2025
बिहार के सरकारी अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में गजब दीक्षांत समारोह, देखिये

बिहार के सरकारी अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में गजब दीक्षांत समारोह, देखिये

stmarysbarbigha.edu.in/

बिहार के सरकारी अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में गजब दीक्षांत समारोह, देखिये

शेखपुरा (बिहार)

शेखपुरा जिला मुख्यालय स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में दिनांक ,9 अप्रैल 2025 को एक गौरवमयी और भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह अवसर विद्यालय के कक्षा 8वीं के 123 विद्यार्थियों के लिए विशेष रहा, क्योंकि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के इस महत्वपूर्ण चरण को पूरा किया और अब माध्यमिक शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। समारोह में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

निजी विद्यालय से भी बेहतरीन व्यवस्था के बीच आयोजित दीक्षांत समारोह की सभी जगह चर्चा हो रही है। 

समारोह की शुरुआत और संचालन

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, पार्षद बेबी देवी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि,

 

> “शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला अमूल्य साधन है। यह विद्यालय आपके जीवन की नींव है, जिसकी मजबूत बुनियाद पर ही आपका उज्ज्वल भविष्य टिका है।”

 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक शिव बालक पांडे एवं अनुभा कुमारी के द्वारा किया गया। उन्होंने पूरी गरिमा और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

 

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्राओं ने नृत्य, गीत, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

DSKSITI - Large

 इन प्रस्तुतियों ने न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर किया बल्कि विद्यालय के प्रति उनके स्नेह और सम्मान को भी प्रदर्शित किया।

 

भावुक पल और प्रेरणादायक संदेश

 

विदाई के इस भावुक अवसर पर छात्रों की आंखों में जहां विद्यालय छोड़ने का दुख था, वहीं भविष्य के प्रति उत्साह भी दिखाई दे रहा था। शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सच्चरित्र, मेहनती और अनुशासित नागरिक बनने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक ने 'मेरा विद्यालय – मेरी प्रतिष्ठा' की भावना को दोहराते हुए छात्रों को विद्यालय के नाम को आगे भी रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

 

सम्मान और पुरस्कार वितरण

 

कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और स्मृति चिह्न, प्रगति पत्रक प्रदान किए गए। विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित भी किया गया। यह क्षण उन छात्रों के लिए गर्व का था जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

समापन और धन्यवाद ज्ञापन

 

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन में नई दिशा प्रदान करते हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like