• Sunday, 24 November 2024
मार्च क्लोजिंग में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान, पकड़े गए कई लोग

मार्च क्लोजिंग में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान, पकड़े गए कई लोग

DSKSITI - Small
बरबीघा
बरबीघा सहित शेखपुरा जिले में मार्च क्लोजिंग को लेकर बिजली विभाग की जबरदस्त छापेमारी हो रही है। सभी प्रखंडों में जांच टीम बनाकर यह छापेमारी कनीय अभियंता के नेतृत्व में कराया जा रहा है। इसी को लेकर बरबीघा में छापेमारी का यह अभियान केवटी और महमदा गांव में बुधवार को चलाया गया। जिसमें 5 लोग बिजली मीटर डिस्कनेक्ट किए जाने के बाद बिजली चोरी करते पकड़े गया। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जुर्माना भी लगाया गया। जिले में 1200 घरों में छापेमारी की गई है। 50 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि कई लोगों के द्वारा बिजली चोरी का मामला सामने आया।

चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए

DSKSITI - Large

सभी का बिजली बिल जमा नहीं किए जाने के बाद डिस्कनेक्ट कर दिया गया था। जिसके बाद चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए। उन्होंने बताया कि केवटी गांव में उदय कुमार सिंह, सतीश प्रसाद, सुभाष मिस्त्री और निताय पासवान को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। सभी मीटर बायपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। जबकि लोगों का बिजली बिल जमा नहीं करने से कनेक्शन काट दिया गया था। सभी पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर महमदा गांव में बलराम चौधरी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जुर्माना लगाया गया है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From