• Tuesday, 27 January 2026
घर में घुसकर चोर ने किया घर खाली तो कहीं दिन में घर के आगे से बाइक चोरी

घर में घुसकर चोर ने किया घर खाली तो कहीं दिन में घर के आगे से बाइक चोरी

Vikas

घर में घुसकर चोर ने किया घर खाली तो कहीं दिन में घर के आगे से बाइक चोरी

बरबीघा।

अज्ञात चोरों ने प्रखंड के मूसापुर गांव स्थित एक घर में मध्य रात्रि को घुसकर घर में रखे दस हजार रूपये की नकदी सहित एक लाख रुपए की संपति चुरा ली। घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी धनीराम ने केवटी ओपी पुलिस को एक लिखित आवेदन दी है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ घर के अलग कमरे में सो रहा था। जबकि दूसरे कमरे में रखे पेटी बक्सा को लेकर चोर उसमे रखे रुपयों और सोने चांदी के कुछ जेवरों को लेकर चंपत हो गए। उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के घर में दरवाजा नहीं लगा रहने के कारण घटना घटी। उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

घर के आगे से बाइक चोरी का मामला बरबीघा बाजार से सामने आया है। बाजार में लगातार बाइक चोरी के सिलसिले में एक बार फिर बाइक चोरी की घटना घट गई । यह बाइक चोरी बरबीघा के बुलाचक मोहल्ला निवासी संतोष कुमार के घर के आगे से घटी। दिन में थोड़ी देर के लिए घर के आगे बाइक लगी थी। जिसे चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From