• Sunday, 24 November 2024
10वीं बोर्ड की अब नहीं होगी कोई परीक्षा, नौवीं व 11वीं के स्टूडेंट्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे प्रमोट

10वीं बोर्ड की अब नहीं होगी कोई परीक्षा, नौवीं व 11वीं के स्टूडेंट्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे प्रमोट

DSKSITI - Small

पटना

-12वीं बोर्ड में अब केवल 12 मुख्य विषयों की ही होंगी परीक्षाएं, बाकी परीक्षाएं नहीं होंगी
-सीबीएसइ ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बाकी परीक्षाओं को किया रद्द

DSKSITI - Large

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बोर्ड अब केवल मुख्य विषयों की परीक्षाएं ही आयोजित करायेगा. बोर्ड के अनुसार अब 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए कोई एग्जाम आयोजित नहीं होगा. वहीं, 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए 12 विषयों की परीक्षाएं ही आयोजित करायी जायेगी. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह फैसला लिया है. सीबीएसइ के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कोविड -19 के चलते 8 दिनों की परीक्षाएं नहीं हो पायी थी, जबकि नॉर्थ दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के कारण चार दिनों की परीक्षा नहीं हुई थी. कोरोना संकट को लेकर बोर्ड ने फैसला लिया है कि सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. जिनकी जरूरत हायर एजुकेशन में एडमिशन के लिए होती है. बाकी विषयों की परीक्षा आयोजित नहीं होगी. इन विषयों के मूल्यांकन के लिए बाद में निर्देश जारी किया जायेगा. अब जब भी परीक्षा होगी तो कुल 29 विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिसमें देशभर में 12वीं के 12 विषय होंगे. बाकी 10वीं के छह और 12वीं के 11 विषयों की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आयोजित होंगी. विदेशों में जो सीबीएसई के स्कूल्स हैं वहां कोई भी परीक्षा नहीं ली जायेगी. गौरतलब है कि 18 मई को ही सीबीएसइ ने कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
पहली से 8 वीं और 9 वीं व 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिये ही किया जायेगा प्रमोट:
सीबीएसइ ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों को निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि पहली से आठवीं कक्षा के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर अगली कक्षा में भेज दिया जाये. एनसीइआरटी से चर्चा के बाद सीबीएसइ ने यह एडवायजरी जारी की है. इसके साथ ही कक्षा नौवीं और 11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कूल बेस्ड असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला बोर्ड ने लिया है. कुछ स्कूलों में परीक्षाएं हुई थी कुछ स्कूलों में परीक्षाए नहीं हुई थी, ऐसी सभी स्कूलों में बिना परीक्षा दिये ही सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में भेजने का फैसला लिया गया है. स्कूलों से कहा गया है कि नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रोमोट कर दें. प्रमोड का आधार स्कूल बेस्ड असेसमेंट में प्रोजेक्ट वर्क, पीरियोडिक टेस्ट, टर्म एग्जाम शामिल होगा. इसके अलावा जो छात्र इंटरनल असेसमेंट में पास नहीं कर पाये हैं उनका टेस्ट इस समय में ऑनलाइन लेने कहा गया है. उन बच्चों का प्रोमोशन टेस्ट रिजल्ट के आधार पर ही होगा.
परीक्षा के लिए अब 10 दिनों का मिलेगा समय
बोर्ड ने कहा कि इस समय परीक्षा की तिथि बता पाना संभव नहीं है. लेकिन तिथि निर्धारित के होने के बाद स्टूडेंट्स को 10 दिनों का वक्त मिलेगा. सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड के लिए इस स्थिति में परीक्षा का शेड्यूल बता पाना मुश्किल है. हम सारी स्थितियों पर नजर रख रहे हैं. हायर एजुकेशन ऑथोरिटी, तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा जायेगा. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड 10 दिनों का वक्त सभी स्टूडेंट्स को देगा. मूल्यांकन का काम भी अभी बोर्ड शुरू नहीं करेगा. इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी.
12वीं इन विषयों परीक्षा ही होगी
बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस ओल्ड, इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस न्यू, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From