• Sunday, 24 November 2024
बाबा कम व्यापारी ज्यादा है रामदेव : आईएमए के डॉक्टरों ने किया हड़ताल

बाबा कम व्यापारी ज्यादा है रामदेव : आईएमए के डॉक्टरों ने किया हड़ताल

DSKSITI - Small

बाबा कम व्यापारी ज्यादा है रामदेव : आईएमए के डॉक्टरों ने किया हड़ताल

शेखपुरा

शेखपुर जिले में चिकित्सकों के संस्थान आईएमए के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत से पूरे जिले में भी डॉक्टरों ने हड़ताल किया और ओपीडी का बहिष्कार किया। हालांकि मानवीय दृष्टिकोण से इमरजेंसी सेवा चालू रखे गए । सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों ने हड़ताल रखा और मरीजों को देखने का काम नहीं किया गया।

यह हड़ताल बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा के विरोध में दिए गए गलत बयान को लेकर किया गया। साथ ही साथ कोविड-19 महामारी में मृतक चिकित्सकों के लेकर भी बाबा रामदेव के द्वारा व्यंगय किए जाने और आपत्तिजनक बात कहे जाने के विरोध में यह हड़ताल किया गया था। जानकारी देते हुए आईएमए जिला अध्यक्ष डॉ मृगेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा रामदेव के द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा का मजाक बनाए जाना बेहद निराशाजनक है। एलोपैथिक चिकित्सा विज्ञान की बड़ी उपलब्धि है और मानवता की सेवा इस से हो रही है। उनके द्वारा केवल अपना व्यापार चमकाने के लिए इस तरह के बात कहे जा रहे हैं। वे व्यापार पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसको लेकर हड़ताल के बाद आइएमए के डॉक्टरों ने एक बैठक की ।जिसमें सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र सिंह, डॉ के पुरुषोत्तम सहित अन्य भी शामिल हुए। बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From