• Sunday, 24 November 2024
बड़ी संख्या में यहां महिलाएं जुटी और बनाने लगी योजना

बड़ी संख्या में यहां महिलाएं जुटी और बनाने लगी योजना

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

प्रखंड शेखपुरा सदर ग्राम बाजिदपुर के राम रहीम ग्राम संगठन के मासिक बैठक आयोजन किया गया | इस बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा समूहों की दीदियों के साथ किया गया |

राम रहीम ग्राम संगठन बैठक में उपस्थित लगभग 40 दीदियों के द्वारा बैठक से पूर्व जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया | साथ ही साथ दीदियाँ को इससे सम्बंधित होने वालें लाभों के बारे में बताया गया |


प्रबंधक स्वास्थ्य प्रभारी अमरजीत कुमार ने स्वाथ्य और पोषण सम्बंधित प्रशिक्षण/जानकारी देते हुए बताया कि समूहों में सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा दिया जा रहा है, जिसके उपरांत समूहों की दीदियों के रहन सहन में क्या व्यवहार परिवर्तन देखा जा रहा है | या क्या बदलाव दिखा गया इस विषय पर चर्चा हुआ साथ ही साथ उनके लिए यह प्रशिक्षण कितना फायदेमंद हो रहा है |

बैठक के दौरान दीदियों के द्वारा यह भी जानकारी मिली कि समूहों के माध्यम से दीदी बकरी पालन, किराना दुकान, फल सब्जी का कारोबार इत्यादि स्वरोजगार कर घर की आर्थिक आमदनी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है |


उपरोक्त बैठक में जिला कार्यालय से मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सह प्रभारी स्वास्थ एवं पोषण प्रबंधक श्री अमरजीत कुमार, प्रभारी रोजगार प्रबंधक श्री आनंद शंकर, संचार प्रबंधक श्री रवि केशरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सर्वेश शाही एवं सामुदायिक समवयक रिंकू कुमारी गुप्ता उपस्थित थे |

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From