• Sunday, 24 November 2024
क्यों आंदोलन कर रहे वकील..!! पीएम को भेजा ज्ञापन…

क्यों आंदोलन कर रहे वकील..!! पीएम को भेजा ज्ञापन…

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले में कार्यरत अधिवक्ता ने सोमवार को विरोध मार्च का आयोजन किया. बार कांउसिल ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर इस देश व्यापी आन्दोलन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता ने भाग लिया.

बाद में जिलाधिकारी को प्रधान मंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौपा.

इसके अलवा आज अधिवक्ता पटना में राज भवन का घेराव करेंगे. अधिवक्ता मंगलवार को न्यायालय के कार्य से दूर भी रहेंगे.

जिले भर के अधिवक्ता अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह और महासचिव बिपिन कुमार के नेतृत्व में प्रतिरोष मार्च का आयोजन किया. जिला विधिग्य संघ से निकली यह मार्च रजिस्ट्री कचहरी, अनुमंडल कार्यालय, खनन कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुचे. इस मार्च में अधिवक्ता शांति देवी, नैला बेगम के अलावा मो० शकील अहमद, राजीव कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सत्य नारायण प्रसाद, रिविन्द्र सिन्हा, अरबिंद कुमार, रवि, कुनाल मेहता, बसंत पाण्डेय, सुरेश प्रसाद सिन्हा, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए. मार्च में अधिवक्ता नारे भी लगा रहे थे.

अधिवक्ता एकता पर जोर दे रहे थे. इस सम्बन्ध में जिला विधिग्य संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की शीर्ष संस्था बार कांउसिल ऑफ़ इंडिया ने सरकार से अधिवक्ता कल्याण के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग की है.

DSKSITI - Large

अधिवक्ता पेशा शुरू करने वाले को दस बर्ष तक प्रतिमाह दस दस हजार रूपये की सहायता, वृद्ध अधिवक्ता को पेंशन, अधिवक्ता के सुरक्षा के लिए बिमा, वकालत व्यवसाय के लिए स्थान, अधिवक्ता के लिए आवास आदि की मांग की है. मार्च के पूर्व अधिवक्ता ने अपनी मांगो को लेकर सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मत से बैठक आयोजित कर पास भी किया.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From