• Sunday, 24 November 2024
बिहार की एक दिलकश आवाज: लोक गीत और गजल अद्भुत

बिहार की एक दिलकश आवाज: लोक गीत और गजल अद्भुत

DSKSITI - Small

बिहार की एक दिलकश आवाज: लोक गीत और गजल अद्भुत

न्यूज डेस्क

बिहार वैसे तो प्रतिभाओं की धरती कही जाती है परंतु यहां ऐसे कई प्रतिभा छुपे रुस्तम के रूप में भी रहते हैं जिसे कभी कभार ही सामने लाया जाता है।

ऐसी ही एक प्रतिमा है बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत परसोबीघा निवासी सुधीर राज। सुधीर आज गायकी के क्षेत्र में जबरदस्त ऊंचाइयों पर है और उनकी आवाज और प्रस्तुति की लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

सुधीर राज को आवाज गीत बिहार यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुति दी जा रही है। वर्तमान समय में हुए नालंदा जिले के बिहार शरीफ में निजी विद्यालय में शिक्षण का कार्य कर रहे हैं। संगीत शिक्षण से जुड़े हुए हैं और वह अपने विद्यार्थियों को भी शिक्षित कर रहे हैं। प्रस्तुत यूट्यूब चैनल पर आप उनकी गायकी की अद्भुत क्षमता को सुन और महसूस कर सकते हैं। बेहतरीन लगे तो इनके चैनल को सब्सक्राइब करके इनका हौसला बढ़ाइए।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From