• Sunday, 24 November 2024
राज्य स्तर की छात्राएं यहां कराटे प्रतियोगिता में जुटी हैं, जान लीजिए

राज्य स्तर की छात्राएं यहां कराटे प्रतियोगिता में जुटी हैं, जान लीजिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा आज ट्रेनिंग काॅलेज शेखपुरा के इन्डोर स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे (बालिका) खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में राज्य के 19 जिलों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें कराटे प्रतियोगिता में अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया है। सभी जिलों से 18-18 प्रतिभागी यहाॅ पहुॅचे है।

जिलाधिकारी के द्वारा अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष 32 किलो ग्राम से 68 किलो ग्राम वर्ग की विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय -सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को ब्राॅच मेडल जिलाधिकारी के कर-कमलों के द्वारा प्रदान किया गया।

अंडर-17 वर्ष की बालिकाओं
बालिका वर्ग में 48 से 52 किलो-आदिती प्रकाश पटना को गोल्ड मेडल से सम्माणित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संध्या रानी (नालंदा) खिलाड़ियों को सिल्वर प्राप्त हुआ, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले डीमपल कुमारी बक्सर को ब्राॅच मेडल से सम्मानित किया गया।

52 से 56 किलो में प्रथम पुरस्कार आस्था बेगुसराय को गोल्डेन से सम्मानित किया गया, द्वितीय पुरस्कार वाटिका सिंह पटना को सम्मानित किया गया एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी गुंजन भारती को प्राप्त हुआ।
56 से 60 किलों में प्रथम पुरस्कार सारा प्रवीण पटना को गोल्डेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता आर्यन नालंदा को सिल्वर से सम्मानित किया गया। 68 किलो में नजराना नाज भागलपुर को गोल्डेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
60 से 64 किलों में प्रथम पुरस्कार मुस्कान कुमारी झा को गोल्डेन से सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार निर्जला कुमारी कटिहार को दिया गया, तृतीय पुरस्कार श्रेया कुमारी मधुबनी को दिया गया तथा चतुर्थ पुरस्कार श्वेता कुमारी बक्सर को दिया गया। शेष सूची वाट्सएैप पर दे दिया गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From