श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर शेखपुरा में धूमधाम से शोभायात्रा और धार्मिक आयोजन
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर शेखपुरा में धूमधाम से शोभायात्रा और धार्मिक आयोजन
शेखपुरा: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शेखपुरा जिले में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम के रूप में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जो श्री राम-जानकी मंदिर खांण्डपर से शुरू होकर कटरा चौक, चांदनी चौक होते हुए तीन मुहानी महावीर मंदिर तक पहुंची। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुए, जिन्होंने पूरे मार्ग पर श्री राम के जयकारे लगाए।
इसके अलावा, जिले के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। राम-जानकी मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर लालबाग, माहुरी टोला, मेहुस मां महेश्वरी मंदिर, और बरबीघा बाजार के कट-पीस गली में सुंदर काण्ड पाठ के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही चेवाडा और अरियरी प्रखंड के मंदिरों में भी सुंदर काण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ कर इस खुशी को मनाया गया।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री अरुण भगत, जिला अध्यक्ष महादेव प्रसाद, उपाध्यक्ष जुगल बाबा, कोषाध्यक्ष मंटू साव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अभय कुमार, जिला प्रचारक अनिकेत, मसूदन यादव, मुनचुन प्रसाद, राकेश गुप्ता, राजा कुमार, बीजेपी के सचिन सौरभ समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
सभी स्थानों पर सुबह पूजा-पाठ और रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया, जिससे इस धार्मिक अवसर को और भी खास बना दिया गया। यह आयोजन शेखपुरा जिले में श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उमंग और श्रद्धा का प्रतीक बना।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!