
जून में पीएम करेंगे शेखपुरा पटना रेल लाइन का शुभारंभ, श्री बाबू की प्रतिमा स्थल की दूर होगी बदहाली

जून में पीएम करेंगे शेखपुरा पटना रेल लाइन का शुभारंभ, श्री बाबू की प्रतिमा स्थल की दूर होगी बदहाली
शेखपुरा |
जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुई के सांसद अरुण कुमार भारती ने की। इस अवसर पर नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, शेखपुरा विधायक विजय कुमार सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और उनके क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
आवास एवं स्वच्छता पर जोर
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अधिकारियों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया की औचक जांच करने का निर्देश दिया गया।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था मजबूत करने पर चर्चा हुई। हर घर में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने और डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था को कारगर बनाने पर जोर दिया गया।
सड़क और पेयजल व्यवस्था में सुधार
ग्रामीण कार्य विभाग को जिले में आवागमन की सुविधा सुधारने के लिए नए सिरे से सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी बसावट सड़क सुविधा से वंचित न रहे।
गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट के समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही गई। नवादा के सांसद ने चौक-चौराहों पर जलापूर्ति के स्थायी उपाय करने का सुझाव दिया और इसके लिए सीएसआर फंड से मदद का आश्वासन दिया। पीएचईडी विभाग ने जानकारी दी कि 117 नई जलापूर्ति योजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे छूटे हुए टोलों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही, भू-गर्भ जल स्तर को देखते हुए विभिन्न प्रखंडों में चापाकल लगाए जाएंगे। खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। जमुई के सांसद ने शेखपुरा में ट्रॉमा सेंटर की जरूरत पर चर्चा की, जबकि नवादा के सांसद ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकें। जिला परिषद अध्यक्ष ने सदर अस्पताल में श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा के जीर्णोद्धार की मांग उठाई।
बिजली आपूर्ति और कृषि योजनाओं की समीक्षा
विद्युत विभाग को गर्मी से पहले जर्जर और ढीले तारों की मरम्मत करने, उच्च वोल्टेज वाले तारों को बस्तियों से हटाने और बिजली बिल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया गया।

कृषि विभाग को कृषि यंत्रीकरण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। जैविक खेती को बढ़ावा देने और मोटे अनाज एवं वाणिज्यिक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार करने की बात कही गई।
रोजगार और पर्यटन विकास पर चर्चा
जीविका समूह की गतिविधियों की समीक्षा में बताया गया कि जीविका दीदियों द्वारा गारमेंट मैकिंग, प्याज पाउडर उत्पादन और अगरबत्ती निर्माण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। युवाओं के लिए नियमित रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें उनके कौशल के अनुरूप काम मिल सके।
नवादा के सांसद ने बरबीघा रेलवे परियोजना की निगरानी बढ़ाने का सुझाव दिया और उम्मीद जताई कि इसका उद्घाटन जून में प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है। कुसेढ़ी पंचबदन मंदिर और बरबीघा के गंगटी स्थित 13वीं शताब्दी के मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास की जरूरत पर चर्चा हुई। बरबीघा के पुराने ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण पर भी सहमति बनी।
राज्यसभा सांसद ने छठियारा गांव के तालाब के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण तथा रेउता में 10+2 उच्च विद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया।
प्राकृतिक आपदा और यातायात व्यवस्था पर सुझाव
जमुई के सांसद ने पेयजल संकट से निपटने के लिए प्रत्येक प्रखंड में टैंकरों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। पानापुर में बाढ़ की समस्या के समाधान और लखीसराय के रायपुरा से पानापुर तक संपर्क मार्ग की सुविधा विकसित करने पर जोर दिया गया। सिरारी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज और टिकट काउंटर की व्यवस्था करने की मांग उठाई गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडों के प्रमुख, सभी नगर निकायों के चेयरमैन, दिशा के मनोनीत सदस्य रंधीर कुमार सोनी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सांसदों और विधायकों ने अधिकारियों को जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!