• Sunday, 31 August 2025
रात में सोए रहते हैं लोग, घर हो रहा खाली, जीविका दीदी के घर चोरी

रात में सोए रहते हैं लोग, घर हो रहा खाली, जीविका दीदी के घर चोरी

stmarysbarbigha.edu.in/

रात में सोए रहते हैं लोग, घर हो रहा खाली, जीविका दीदी के घर चोरी 

 
बरबीघा, शेखपुरा
 
जिले के बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि में घर में लोग सोए हुए रह गए और चोर घर खाली कर गया। तीन कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर ली। इस घटना में एक लाख नगदी और दो लाख के जेवर की चोरी की गई।  चोरी राधा देवी नामक जीविका दीदी के साथ घटित हुआ।
 
जीविका दीदी के द्वारा 50000 जीविका का भी घर में रखा गया था उसे भी चोर  ले गए । साथ ही उनके पुत्र का 50000 एवं अन्य परिवार का दो लाख का जेवर चोरी हो गया। इस संबंध में  वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्य दरवाजा को खंती के सहारे खोल कर कर घर में प्रवेश कर गए और जिस कमरे में लोग सोए हुए थे उसे  को छोड़ बाकी कमरे का दरवाजा तोड़कर बक्सा इत्यादि का ताला तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
 
DSKSITI - Large

जिस बक्सा का ताला नहीं टूटा उसे   अपने साथ ले गए और ताला तोड़कर खेत में उसे फेंक दिया। इस घटना में नगदी और दो लाख के जेवरात की चोरी की गई। इससे पहले भी जयरामपुर थाना क्षेत्र के दो गांव में चोरी की घटना घटी थी। जयरामपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में शिक्षक रामानुज कुमार के घर में चोरी की घटना हुई थी। जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली थी । जबकि तोयगढ़ गांव में भी चोरी की घटना धनंजय झा के घर में घटी थी । यहां एक ही रात शनिवार की रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। किसी मामले में पुलिस  को चोर गिरोह के सदस्य पकड़ में नहीं आए हैं। उधर, रात्रि में हुई चोरी को लेकर केवटी के थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like