• Sunday, 31 August 2025
अब ट्रांसजेंडर (किन्नर) की तलाश शुरू,  नेशनल पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन

अब ट्रांसजेंडर (किन्नर) की तलाश शुरू, नेशनल पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन

stmarysbarbigha.edu.in/

अब ट्रांसजेंडर (किन्नर) की तलाश शुरू,  नेशनल पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन 

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिले में भी अब ट्रांसजेंडर की तलाश शुरू हो गई है। किन्नर के इस तलाशी अभियान का दायित्व सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया है। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के द्वारा एक पत्र जारी कर इस आशय की जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि शेखपुरा जिला में ट्रांसजेंडर (किन्नर) की तलाश को लेकर अभियान शुरू किया गया है। सभी की पहचान करते हुए नेशनल पोर्टल पर सभी को रजिस्टर्ड कराया जाएगा । इससे ट्रांसजेंडर को सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा एवं अन्य किसी भी तरह की परेशानी में उन्हें मदद की जा सकेगी।

 

पत्र में कहा गया है कि

 

 

सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,शेखपुरा द्वारा बताया गया  है की "  ट्रांसजेंडर  पर्सन ( प्रोटेक्शन ऑफ़ राइट्स ) एक्ट ",2019 एवं संगत नियमावली के आलोक में ट्रांसजेंडर की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र के साथ - साथ प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाना है ।

 

DSKSITI - Large

साथ ही उनका नाम "नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर "पर अपलोड भी किया जाना है  , ताकि उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा सके । इस संबंध में  निदेशक, समाज कल्याण , निदेशालय   ,बिहार सरकार ,पटना द्वारा पत्र भी जारी किया गया है।

 

    अत: सभी आम जनों  से अनुरोध है की आपकी जानकारी में अगर ऐसे कोई भी व्यक्ति हो , तो उनकी सूचना  जिला बाल संरक्षण  इकाई  कार्यालय ,शेखपुरा को दे। साथ ही ऐसे समुदाय से संबंधित  व्यक्ति भी स्वयं से कार्यालय में मिलकर संपर्क कर सकते है।

       

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like