
मंदिर मंदिर घूम कर पूजा अर्चना कर रहे हैं नवादा एमपी विवेक ठाकुर, मतदाताओं को कह रहे हैं थैंक्यू

मंदिर मंदिर घूम कर पूजा अर्चना कर रहे हैं नवादा एमपी विवेक ठाकुर, मतदाताओं को कह रहे हैं थैंक्यू
बरबीघा, शेखपुरा:
नवादा लोकसभा के नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर बुधवार को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया। विधानसभा के कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। सामाजिक संगठनों के परिसर में भी गए और लोगों से मिलकर धन्यवाद किया। सांसद विवेक ठाकुर जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए धन्यवाद यात्रा पर निकले हुए हैं।
बरबीघा में शेखपुरा जिले की पहचान और उत्तर भारत के तिरुपति कहे जाने वाले विष्णु धाम मंदिर सामस में पहुंचे। वहां भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की । मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, विपिन मंडल इत्यादि बीजेपी के नेताओं ने भी वहां सांसद का स्वागत किया।
बरबीघा के माऊर गांव पहुंचे । जहां बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के जन्म भूमि पर पैतृक घर जाकर डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेता अविनाश कुमार काजू के साथ-साथ ग्रामीण रजनीश कुमार, सुधीर कुमार , मिंकु कुमार, राकेश कुमार इत्यादि ने एमपी का स्वागत किया।
बरबीघा नगर में लोगों से विशेष रूप से एमपी का मिलना जुलना हुआ। तैलिक साहू समाज के लोगों से मुलाकात की। तैलीक बालिका उच्च विद्यालय में भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तैलिक ठाकुरबारी मंदिर में भी जाकर पूजा अर्चना की और समाज के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। उसके निराकरण की बात कही।
बरबीघा के माहुरी पंचायत भवन में भी एमपी पहुंचे। परिसर में स्थित माता मथुराशिनी के मंदिर में पूजा अर्चना की।
यहां पर भी लोगों को धन्यवाद किया ।
बाजार के लोगों ने कई समस्याओं को भी यहां रखा। यहां बरबीघा में रेलवे लाइन निर्माण की समस्याओं से भी इनको अवगत कराया गया । रेलवे में कोर्ट के द्वारा मुआवजा दिए जाने के आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत रेलवे संघ से जुड़े रंजीत कुमार इत्यादि ने रखा।

जबकि पुनेसरा गांव के पास बन रहे अंडरपास के कम चौड़ा होने से लोगों की समस्याओं को बढ़ाने की बात चंद्रशेखर सिंह के द्वारा रखी गई और डबल अंडर पास बनाने की मांग रखी।
सांसद ने यहां प्रेस वार्ता की । जिस दौरान उन्होंने बरबीघा में कोयला पोखर में पार्क बनाने, सभी चौक चौराहे पर पेयजल की व्यवस्था करने के साथ-साथ सकरी नहर को बरबीघा के खेत और गांव तक पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।
सांसद बरबीघा के नगर क्षेत्र के शेरपर गांव के महारानी मंदिर में गए और यहां पूजा अर्चना की । यहां भाजपा के सहकारिता सेल के जिला संयोजक वरुण सिंह, भाजपा नेता गौतम कुमार, आराधिका मीना देवी इत्यादि ने एमपी का स्वागत किया।
सांसद बरबीघा के कुशेढी के पंचवदन स्थान शिव मंदिर भी पहुंचे। वहां भगवान शिव की पूजा की । इस दौरान पूर्व मुखिया पवन किशोर, मंदिर के अध्यक्ष कारू सिंह, विनोद कुमार इत्यादि ने एमपी का स्वागत किया।
एमपी विधानसभा क्षेत्र के मेहुस गांव पहुंचे और यहां के प्रसिद्ध और जागृत महारानी स्थान में पूजा अर्चना की। माता महेश्वरी की पूजा करने के बाद एमपी का ग्रामीण अंजेश कुमार, कंचन कुमार, पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार इत्यादि ने अभिनंदन भी किया। अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
एमपी बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा एसकेआर कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर रामविलास सिंह के आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान उनके साथ जदयू नेता अंजनी कुमार, साकेत कुमार सहित कई बीजेपी और एनडीए के नेता , कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!