• Sunday, 31 August 2025
बदहाल और जर्जर है यह सड़क पर किसी का नहीं है ध्यान

बदहाल और जर्जर है यह सड़क पर किसी का नहीं है ध्यान

stmarysbarbigha.edu.in/

बदहाल और जर्जर है यह सड़क पर किसी का नहीं है ध्यान 

 

बरबीघा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड का यह सड़क काफी जर्जर और बदहाल है। इस सड़क से आवागमन मुश्किल हो गया है। और लोगों को आने जाने में परेशानी तो होती है वाहन भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इस सड़क की बदहाली दूर करने के लिए विभाग और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी सामने आ रही है।

 

 

 यह सड़क बरबीघा से होकर गोपालबाद तक जाने वाली सड़क है। वही इसी सड़क का हिस्सा पांकपर गांव से तोयपर मोड़ तक जाने वाली सड़क भी है। जो काफी जर्जर हाल हो गया है। सड़क के किनारे चिमनी संचालकों की मनमानी का भी नतीजा है कि सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

 

DSKSITI - Large

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से गोपालबाद रोड का निर्माण नहीं हो सका है। इस रोड में वाहन चलाना परेशानी का कारण बन गया है। कई जगहों पर यह काफी जर्जर है। उधर, पाकपर से तोयपर जाने वाली सड़क की दूरी बहुत ही छोटी है पर इसका भी निर्माण नहीं हो रहा।

 

 सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और इसकी बदहाली इतनी खतरनाक है कि आए दिन यहां वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से इस पर ध्यान देने और सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like