• Wednesday, 13 November 2024
परिवार के लिए समय निकालना भी जरूरी: डीएम आरिफ अहसन

परिवार के लिए समय निकालना भी जरूरी: डीएम आरिफ अहसन

DSKSITI - Small

परिवार के लिए समय निकालना भी जरूरी: डीएम आरिफ अहसन 

 

शेखपुरा:

 

 सरकारी अथवा निजी नौकरी हो अथवा व्यापार की व्यस्तता, इसी में से अपने परिवार के लिए समय निकालना बहुत ही जरूरी होता है। जो लोग इनके बीच परिवार के लिए समय निकालते हैं उनका उनके जीवन का अंतिम पड़ाव सुखमय होता है।

 इन्हीं में से शेखपुरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंहा भी हैं जिन्होंने अपने व्यस्त नौकरी में से परिवार के लिए समय निकाला और आज इनका परिवार सुखद है। इनके बच्चे चिकित्सक हैं।

 

 

उक्त बातें शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने कही। वे शेखपुरा के कैपिटल होटल सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे । 

 

निवर्तमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का विदाई सम्मान एवं कार्यभार संभालने वाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार का मौके पर अभिवादन किया गया ।

 

नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने गायकी का भी प्रदर्शन किया। 

DSKSITI - Large

 मौके पर पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने कहा कि कुछ लोग नाम कमा कर सेवानिवृत्ति होते हैं तो कुछ लोग बदनाम होकर सेवा निवृत होते हैं । अरविंद सिंहा के लिए लोगों का उमड़ा जनसमर्थन उनके नाम कमाने का ही परिणाम है। इससे हमें सीख लेनी चाहिए। 

 

इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार, एडीएम सियाराम सिंह, एसडीओ राहुल कुमार, डीसीएलआर आलोक राय, डीपीआरओ सौरभ भारती, बरबीघा बीडीओ अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार , वैभव कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी, पूर्व मुखिया नवीन कुमार, अजीत कुमार, अधिवक्ता चंद्र मौली यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक, मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों की

उपस्थिति रही। 

 

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like