• Sunday, 31 August 2025
बिहार में होमगार्ड जवानों ने दी चुनौती, बदल देंगे सरकार

बिहार में होमगार्ड जवानों ने दी चुनौती, बदल देंगे सरकार

stmarysbarbigha.edu.in/

बिहार में होमगार्ड जवानों ने दी चुनौती, बदल देंगे सरकार 

 

शेखपुरा 

 

होमगार्ड के जवानों ने शेखपुरा समाहरणालय के आगे एकदिवसीय धरना दिया । यह धरना दो माह पहले पटना में हुए आंदोलन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आश्वासन का पालन नहीं करने पर दिया गया ।

 

इसमें जिले भर के गृह रक्षक जुटे और जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर गृह रक्षा दल के संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि उनके साथ छल किया गया है।

 

 दो माह पहले आंदोलन में बातों को मानने का भरोसा दिया गया था पर नहीं माना गया।

 

 21 सूत्री उनकी मांग है जिसमें प्रमुख मांग है समान काम के बदले समान सुविधा। हम लोग बिहार पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं परंतु हमें सुविधा नहीं मिलती है। 

 

DSKSITI - Large

बताया कि 24 घंटे वे लोग तत्पर रहते हैं। परंतु उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती। बस दैनिक मानदेय मिलता है । महिला जवान को नियम से छुट्टी भी नहीं दिया जाता। 

 

गृह रक्षक को महंगाई भत्ता मात्र 7% दिया जाता है जबकि अन्य को काफी सुविधा दी जाती है। 

 

प्रदेश संगठन सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं मानी तो होमगार्ड के जवान सरकार को बदलने का भी क्षमता रखते हैं और पटना में लगातार आंदोलन किया जाएगा आंदोलन के अभी शुरुआत हुई है अगले दिन कैंडल मार्च, थाली बजाओ आंदोलन होगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like