• Sunday, 31 August 2025
अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार धुरंधरों का हुआ चयन

अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार धुरंधरों का हुआ चयन

stmarysbarbigha.edu.in/

अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार धुरंधरों का हुआ चयन

 
पूर्व में भी विश्वविद्यालय टीम ,प्रांतीय टीम एवं राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर दिला चुके हैं कई पदक
 
नेपाल के पोखरा शहर में 24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच में होगी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता
 
 
 
बरबीघा, शेखपुरा
 
आगामी 24 नवंबर से 28 नवंबर तक नेपाल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बरबीघा के चार धुरंधर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में स्थान मिला है . उक्त सूचना प्रांतीय चयनकर्ता ब्रजभूषण प्रसाद ने दी. चयन होने वालों में रोहित कुमार पिता युगल प्रसाद (सकलदेवनगर),
DSKSITI - Large

मुकेश कुमार झा पिता गौरीकांत झा (कोयरिबीघा) विकास कुमार पिता रमेश यादव (तोयगढ़) बबलू कुमार पिता जनार्दन प्रसाद सिंह (दिनकरनगर) हैं.खेल प्रशंसकों क्षेत्रीय खिलाड़ियों द्वारा इन चयनित खिलाड़ियों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है. राज्य के सबसे छोटा जिला शेखपुरा के बरबीघा जैसे शहर से आने वाले इन चारों खिलाड़ियों द्वारा पूर्व में भी मुंगेर विश्वविद्यालय, बिहार प्रांतीय टीम एवं राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर कई पदक दिलाए जा चुके हैं .
 

 इस तरह से चारो खिलाड़ी पूर्व में नेशनल खेल चुके हैं.

 
चयनित होने वाले इन धुरंधरों में रोहित ने तीन, बबलू ने दो मुकेश ने दो, और विकास ने भी दो बार राज्य स्तर पर अपने हरफन मौला प्रदर्शन से चयन कर्ताओं को दांतो तले उंगली दबाने पर बाध्य कर दिया था. इन सब के द्वारा 2018 में जूनियर राज्य स्तर में तीसरा स्थान दिलाया गया था. चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि 24 नवंबर को उनकी टीम गोरखपुर से रवाना होगी और 25 नवंबर से नेपाल के पोखरा में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा खिलाड़ियों ने भारत को ट्रॉफी दिलाने का भरोसा जताया है .
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like