• Wednesday, 15 January 2025
कुआं में जहरीली गैस से पिता की मौत, पुत्र गंभीर

कुआं में जहरीली गैस से पिता की मौत, पुत्र गंभीर

DSKSITI - Small

 कुआं में जहरीली गैस से पिता की मौत, पुत्र गंभीर

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां थाना के गवय गांव में कुआं के जहरीली गैस से पिता की मौत हो गई। पुत्र गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

घटना में 45 साल के पिता राजकुमार की मौत हुई। 18 साल का पुत्र धीरज गंभीर है। 

 

DSKSITI - Large

मिली जानकारी में बताया गया कि गांव के बाहर एक कुआं में पैर फिसलने से  राजकुमार गिर गए। वहीं जहरीली गैस से वे छटपटाने लगे। उनको छटपटाता देख पुत्र धीरज भी उनको बचाने को कुआं में उतरा। इसी बीच धीरज कुमार की भी तबीयत खराब होने लगी। सांस रुकने लगी। इसके बाद गांव वालों के सहयोग से किसी तरह से उसे निकाला गया। दोनों को निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया जहां पिता के मृत होने की पुष्टि चिकित्सक के द्वारा कर दी गई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like