• Wednesday, 10 September 2025
शेखपुरा में आठ दिनों तक दिन भर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

शेखपुरा में आठ दिनों तक दिन भर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में आठ दिनों तक दिन भर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित 

 

शेखपुरा। 

 

आगामी दशहरा पर्व को लेकर नगर क्षेत्र में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मेंटेनेंस कार्य तथा कवर बिजली तार लगाने का कार्य किया जाएगा। पहले दिन रविवार 7 सितंबर को गिरिहिंड़ा फीडर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी, जबकि मंगलवार 9 सितंबर को कटरा फीडर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होगी। इसके बाद एक दिन के अंतराल पर दोनों फीडरों में कार्य जारी रहेगा और 15 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

 

विद्युत संरक्षण के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली उपलब्ध कराना उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान असुविधा हो सकती है, इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया गया है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से समय रहते अपने आवश्यक बिजली कार्य पूरे कर लेने की सलाह दी ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अभियान से नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सेवा मिल सकेगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like