
राहुल गांधी के सभा के दौरान जेबकतरों ने मचाया उत्पात, नकद और चेन गायब

राहुल गांधी के सभा के दौरान जेबकतरों ने मचाया उत्पात, नकद और चेन गायब
बरबीघा। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सभा के दौरान अफरा-तफरी और भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने कई लोगों को निशाना बना लिया।
रोड शो खत्म होने के बाद करीब एक दर्जन लोगों ने बटुआ, नकद और गहने गायब होने की शिकायत की।
बुल्लाचक निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके बटुए से 3800 रुपये नगद, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड चोरी हो गया। इसी मोहल्ले के अनिल कुमार ने भीड़ में लगभग एक हजार रुपये गुम होने की बात कही।

छोटी संगत निवासी उपेंद्र कुमार के गले से 20 ग्राम की सोने की चेन उचक्कों ने खींच ली। वहीं मेन बाजार के गुड्डू कुमार ने 11,500 रुपये चोरी होने की शिकायत की।
मुर्गियाचक निवासी एक दूध व्यापारी ने एक लाख रुपये गायब होने की बात कही, जिस पर अन्य व्यापारियों से कहासुनी तक हो गई। कुल मिलाकर, रोड शो के दौरान जेबकतरों की सक्रियता से दर्जनभर से अधिक लोग नुकसान उठाने पर मजबूर हुए।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!