
नाव पर सवार हो बाढ़ का मुआयना करने निकले DM , SP: जाना लोगों का हाल

नाव पर सवार हो बाढ़ का मुआयना करने निकले DM , SP: जाना लोगों का हाल
शेखपुरा
शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन, पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी, एडीएम सियाराम सिंह, एसडीएम राहुल कुमार के साथ-साथ कई अधिकारी नाव पर सवार होकर घाट कुसुम्भा के बाढ़ और जल जमाव वाले क्षेत्र का मुआयना किया ।
रविवार को सभी अधिकारी नाव पर सवार होकर आलापुर, सहरा, सुजावलपुर इत्यादि गांव के आसपास के क्षेत्र को देखा।
बाढ़ की वजह से होने वाली परेशानी को भी समझा। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि आंगनबाड़ी और स्कूल को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि अधिक परेशानी हो तो स्कूल और आंगनबाड़ी को बंद कर दिया जाना चाहिए।

वही गांव में प्लास्टिक शीट सहित अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।
इसी दौरान अतिरिक्त नाव की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। कृषि विभाग से भी डूबे हुए खेतों के किसानों की सूची बना लेने के लिए निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी सांप के काटने की दवा और डायरिया से निपटने की तैयारी मजबूती से करने के लिए कहा है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!