• Thursday, 13 March 2025
एक माह के अंदर बैंक खाता में आए करोड़ों रुपए, चौंक गई पुलिस

एक माह के अंदर बैंक खाता में आए करोड़ों रुपए, चौंक गई पुलिस

stmarysbarbigha.edu.in/

एक माह के अंदर बैंक खाता में आए करोड़ों रुपए, चौंक गई पुलिस

 

शेखपुरा: 

 

जिले में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक फर्जी खाते का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खोले गए फर्जी खाते का उपयोग साइबर ठगी से जुड़े लेन-देन के लिए कर रहा है। जब बैंक ने इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साइबर थाना शेखपुरा को दी, तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक परिसर से ही एक संदिग्ध को धर दबोचा।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंभु केवट के रूप में हुई, जो नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने M/S SHAMBHU FISH SUPPLIER के नाम से एक फर्जी खाता खोल रखा था, जिसमें लाखों रुपये का लेन-देन हो रहा था।

 

बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा

जांच में पता चला कि 14 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 के बीच इस खाते में 1.59 करोड़ रुपये क्रेडिट किए गए, जबकि विभिन्न ट्रांजैक्शनों के जरिए 1.56 करोड़ रुपये निकाले गए।

 

DSKSITI - Large

पुलिस को शक है कि इस खाते का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के लिए किया गया। आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि उसने किसी अन्य व्यक्ति को अपने नाम पर सिम कार्ड लेकर दिया था, जिसका उपयोग साइबर अपराध में किया गया।

 

 

 

पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक बैंक एटीएम कार्ड बरामद किया है। उसके खिलाफ शेखपुरा साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

शेखपुरा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like