शीतलहर से परेशान बिहार: पटना में 8वीं तक के स्कूल बंद
शीतलहर से परेशान बिहार: पटना में 8वीं तक के स्कूल बंद
पटना:
बिहार में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
पटना के जिला दण्डाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 6 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेगी। हालांकि, कक्षा 8 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं। बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।
डीएम ने इस आदेश में स्पष्ट किया है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के अन्य जिलों में अभी स्कूल बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं है। पटना जिला प्रशासन की इस पहल को अन्य जिलों के लिए भी एक संकेत माना जा रहा है, जहां ठंड से स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शीतलहर के कारण आमजन को भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे गर्म कपड़ों का उपयोग करें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!