• Sunday, 31 August 2025
लंबे समय से ऋण नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई जारी

लंबे समय से ऋण नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई जारी

stmarysbarbigha.edu.in/

लंबे समय से ऋण नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई जारी

 

शेखपुरा,

 

11 दिसंबर 2024: सरकारी बैंकों से लंबे समय तक ऋण लेकर उसकी राशि नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में 7 दिसंबर 2024 को शेखोपुरसराय पुलिस प्रशासन ने अंबारी और अस्थन्ना गांव में बिहार ग्रामीण बैंक, शेखोपुरसराय से जुड़े डिफॉल्टर ऋणधारकों के खिलाफ अभियान चलाया।

 

गिरफ्तारी और वसूली की कार्रवाई

 

अभियान के दौरान अंबारी के वृजनंदन महतो, अनिल महतो, गोरेलाल सिंह, रविंद्र सिंह, प्रेमशंकर प्रसाद सिंह, और सनोज कुमार सहित अन्य ऋणधारकों के खिलाफ दविश देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। हालांकि, सनोज कुमार ने मौके पर ₹55,000 का चेक जमा कर दिया, जबकि अस्थन्ना निवासी जितेंद्र पासवान ने बैंक का पूरा ऋण चुका दिया, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

 

इसके अलावा, 8 दिसंबर 2024 को करंडे थाना पुलिस ने दल्लू चौक स्थित शाखा से जुड़े डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की। इसमें छठियारा गांव के मकेश्वर राउत और केवाली गांव के देवेंद्र यादव को ऋण नहीं चुकाने के कारण गिरफ्तार किया गया।

 

आगामी कार्रवाई की तैयारी

 

शाखा प्रबंधक, शेखोपुरसराय ने बताया कि पन्हेशा, योधनविगहा और अंबारी के अन्य डिफॉल्टर ऋणधारकों पर जल्द ही माननीय न्यायालय के निर्देश पर गिरफ्तारी और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

DSKSITI - Large

 

लोक अदालत में मामलों के निपटारे की अपील

 

शाखा प्रबंधक ने सभी डिफॉल्टर ऋणधारकों से अपील की है कि वे 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अपने ऋण मामलों का निपटारा कर लें। उन्होंने चेतावनी दी कि लोक अदालत के बाद भी यदि ऋण का भुगतान नहीं किया गया, तो वसूली के लिए कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी।

 

प्रशासन की सख्त चेतावनी

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डिफॉल्टर ऋणधारकों के खिलाफ कुर्की और गिरफ्तारी जैसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम बैंक ऋण व्यवस्था को मजबूत और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like