
ईद-उल-फितर, रामनवमी एवं छठ पर प्रशासन अलर्ट

ईद-उल-फितर, रामनवमी एवं छठ पर प्रशासन अलर्ट
शेखपुरा, 29 मार्च 2025 –
आगामी ईद-उल-फितर, रामनवमी एवं छठ पर्व के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि जिले में ये पर्व सदैव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाते रहे हैं, फिर भी किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में 54 प्रमुख स्थलों को चिह्नित कर वहाँ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्थान पर सतर्क रहें और तब तक तैनात रहें जब तक क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य न हो जाए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नमाज के दौरान मस्जिदों एवं आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों की सघन जांच करने का आदेश दिया गया है।
112 नंबर की पुलिस गाड़ियाँ एवं पुलिस बाइकर्स ग्रुप लगातार गश्त करेंगे।
शराबबंदी को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च करने एवं ग्रामीण पुलिस को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन की सख्त चेतावनी

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीजे एवं अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व सभी का होता है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है।
निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीकृष्ण सभागार, शेखपुरा में नियंत्रण कक्ष (फोन: 06341-223333) स्थापित किया गया है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा गया है।
बुनियादी सुविधाओं की तैयारी
जिला प्रशासन ने विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
सिविल सर्जन, शेखपुरा को एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल को तैयार रखने का आदेश दिया गया है।
अग्निशमन विभाग को नियंत्रण कक्ष के पास एक यूनिट अग्निशमन दल तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!