• Saturday, 27 April 2024
प्रखंड स्तरीय संसाधन समूह के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

प्रखंड स्तरीय संसाधन समूह के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

DSKSITI - Small

बरबीघा

बाल विकास परियोजना बरबीघा में प्रखंड संसाधन समहू(बी0आर0जी0) का बैठक किया गया बैठक के दौरान आई0एल0ए0 मॉड्यूल संख्या 17 बीमार नवजात शिशु की पहचान एवं रेफरल सेवा पर उपस्थित सदस्यों द्वारा चर्चा किया गया चर्चा के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद द्वारा बताया गया कि नवजात शिशुओं में खतरों के लक्षण सामान्यतः स्तनपान में रुचि नहीं लेना, शिशुओं में सुस्ती जैसा महसूस हो, शिशु के शरीर का तापमान में कमी, निमोनिया के चिन्ह आदि दिखाई प्रारंभिक लक्षण है।

DSKSITI - Large

संक्रमण से सुरक्षा के लिए नवजात शिशुओं को एक घंटे के अंदर स्तनपान के साथ सिर्फ और सिर्फ केवल स्तनपान अगले छः माह तक करवाने के लिए बताया जाय, शिशु को गर्माहट सुनिश्चित किया जाय, शिशु की स्वच्छता एवं गर्भनाल की स्वच्छता देखभाल को सुनिश्चित करना एवं साफ सफाई को अपनाकर संक्रमण से बचाया जा सकता है। आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका शाइमी तबसुम द्वारा जानकारी दिया गया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी सेविकाओं को सेक्टर के माइक्रोप्लान के अनुसार बैठक बुलाकर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा इस बैठक में सुपरवाइजर रिंकी कुमारी, शाइमी तबसुम, स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार,पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार, केयर इंडिया से अमन कुमार लिपिक सुबोध कुमार आदि उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like