घर के आगे से पल्सर बाइक को चोर ने उड़ाया

बरबीघा
बरबीघा में बाइक चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात भी पल्सर बाइक की चोरी कर ली गई। बाइक चोरी की घटना सामस गांव में घटी है। इस संबंध में पुलिस में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि गांव निवासी नवरतन कुमार की बाइक चोरी हो गई पल्सर बाइक घर के आगे लगाया गया था सुबह में वह गाय पाया गया घटना की प्राथमिकी थाने में
शराब मामले में एक गिरफ्तार
बरबीघा पुलिस ने शराब मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मधेपुरा गांव से अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। शराब बेचने के मामले में उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
मनबढूँ: शराब पीकर थाना आया SC / ST Act में FIR करने फिर जो हुआ
बरबीघा बरबीघा थाना में बभनबीघा गांव निवासी बैदनाथ चौधरी अपने पुत्र सूरज कुमार के साथ मारपीट ,दलित उत्पीड़न इत्यादि के...
गांव के खेत में मृत मिले कई कई कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका
बरबीघा शेखपुरा जिले में भी बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। पहले शेखपुरा नगर के कटरा चौक...
फील्ड में पुलिस की तैयारी कर रही युवती को कार ने टक्कर मार 10 फिट उछाल दिया
बरबीघा बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज में गुरुवार की सुबह बिहार पुलिस की तैयारी करने वाली एक युवती का...