जंगली जानवर ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने मालिक की बचाई जान
जंगली जानवर ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने मालिक की बचाई जान
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में जंगली जानवर के हमले से पालतू कुत्ते ने मालिक की जान बचाई। हालांकि जंगली जानवर के इस हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया । पीड़ित किसान ने बताया कि कुत्ता नहीं होता तो जंगली जानवर के हमले में उनकी जान चली जाती।
दरअसल यह पूरा मामला शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना के तोयगढ़ गांव का है । इस गांव के किसान अपनी खेत देखने के लिए जा रहे थे। इसी बीच क्षेत्र में आए भारी संख्या में वन सुअर में से एक वनसुअर ने उन पर हमला कर दिया। वनसुअर मकई के खेत में छुपा हुआ था। किसान को देखते हैं उसमें जबरदस्त टक्कर मारी। वनसुअर का सींग किसान के जांध में गड़ गया।
इस हमले में किसान रामप्रवेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और चिल्लाने लगे। तभी उनका पालतू देसी कुत्ता सुअर से भिड़ गया और सुअर पर हमला कर दिया। कुत्ता को देखकर सुअर वहां से भागने में सफल रहा तब जाकर किसान की जान बची। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों भारी संख्या में वनसुअर आ गये है और कई किसानों पर वह हमला कर चुका है। वनसुअर के डर से किसान अब खेत की तरफ जाने से भी डर रहे हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!