डाकघर के Chief PMG अनिल कुमार को क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जानिए
डाकघर के PMG अनिल कुमार को क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जानिए
शेखपुरा
अनिल कुमार के डाकघर का बिहार सर्किल चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मनाए जाने पर जगह-जगह खुशी की लहर और बधाई देने वालों का तांता देखा जा रहा है। बताया जाता है कि अनिल कुमार जब बिहार सर्किल के पोस्ट मास्टर जनरल थे, उस समय उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर का निरीक्षण करके यहां के लोगों को काफी मोटिवेट किया गया ।
कई तरह की योजनाओं से डाकघर को मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई। इस वजह से डाककर्मियों में उनकी पहुंच बढ़ी और उनके यहां से जाने पर डाककर्मी मायूस हुए।
एक बार फिर वह बिहार सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल बनकर आए तो यहां के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। अनिल कुमार नवादा जिला के पकरीबरमा क्षेत्र के डुमरामा गांव निवासी हैं ।
पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर नवादा, शेखपुरा सहित बिहार भर से उन्हें बधाई मिल रही है। शेखपुरा के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर मनीष आनंद ने बताया कि अनिल कुमार की उपलब्धि बहुत बड़ी है। उन्होंने डाकघर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बहुत कुछ किया है।
बरबीघा शाखा डाकघर सुभानपुर के डाकपाल अरुण कुमार कहते हैं कि अनिल कुमार के पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर जगह-जगह खुशी की लहर है। उनके द्वारा डाकघर से कई उपभोक्ता सामग्रियों की बिक्री की योजना शुरू की गई थी। जिससे आम लोगों में खुशी थी। कम कीमत पर उन्हें उचित सामग्री मिल जाती थी। जिसमें एलईडी बल्ब एवं कई तरह की सामग्री शामिल है।
साथ ही उन्होंने बताया कि बरबीघा उप डाकघर के जर्जर भवन को उन्होंने बनाने का भरोसा दिया था परंतु उनका स्थानांतरण होने से यह काम बाधित हो गया। उनके द्वारा बरबीघा डाकघर के अतिथि ग्रह को बेहतर किया गया था। इसलिए लोग उनको याद कर रहे हैं। उधर शेखपुरा के सनोज कुमार इत्यादि ने भी उन्हें बधाई दी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!