क्यूल गया रेल लाइन में बिलंब से चल रही है रेलगाड़ी, यात्रियों का हंगामा
क्यूल गया रेल लाइन में बिलंब से चल रही है रेलगाड़ी, यात्रियों का हंगामा
शेखपुरा
क्यूल से चलकर शेखपुरा होते हुए नवादा होकर गया तक जाने वाली रेलवे लाइन में रेल गाड़ियों का परिचालन विलंब से हो रहा है। कई कई घंटे रेलगाड़ी के विलंब से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है । ऐसी ही एक घटना में बुधवार की देर शाम यात्रियों ने हंगामा किया है। शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर देर तक रेलगाड़ी को रोक कर रखे जाने से नाराज यात्रियों ने यह हंगामा स्टेशन पर किया। स्टेशन प्रबंधक से देर तक रेलगाड़ी को रोक कर रखे जाने पर नोंकझोंंक की।
मौके पर जानकारी देते हुए रेल यात्री आलम, राजेश, रमेश इत्यादि ने बताया कि झाझा से चलकर गया तक जाने वाली यात्री रेलगाड़ी ढाई घंटे विलंब से चल रही है। उसके बाद भी आधा घंटा से अधिक सिरारी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोक दिया गया है और कोई सफाई भी नहीं दी जा रही है।
झाझा गया रूट पर यात्री रेलगाड़ी के ढाई घंटा विलंब से चलने पर सिरारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/vBp4cMxyc3
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) August 31, 2023
इस वजह से उन लोगों में काफी नाराजगी है। देर तक गरमा गरम बहस होने के बाद यात्री गाड़ी को रवाना किया गया। उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि इस रेल मार्ग पर पटरियों के दोहरीकरण का काम हो रहा है। सिरारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे को इसी वजह से रोक कर रखा जाता है। ताकि अगले गाड़ी को पास दिया जा सके। इस तरह की व्यवस्था अब केवल इस रूट में वारसलीगंज में है इसी वजह से परेशानी हो रही है।
झाझा गया रूट पर यात्री रेलगाड़ी के ढाई घंटा विलंब से चलने पर सिरारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा @RailMinIndia @RailwaySeva pic.twitter.com/vBp4cMxyc3
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) August 31, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!