के के पाठक के आदेश के खिलाफ शिक्षकों का मशाल जुलूस
के के पाठक के आदेश के खिलाफ शिक्षकों का मशाल जुलूस
शेखपुरा
के के पाठक के द्वारा शिक्षकों को लेकर लगातार आदेश दिए जा रहे हैं। ऐसे में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा को लेकर दिए गए आदेश के खिलाफ शिक्षक की गोलबंदी सड़कों पर दिखने लगी है । शिक्षकों के प्रदर्शन को लेकर कार्रवाई के आदेश की धमकियों के बीच शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया।
#KKPathak के खिलाफ सड़क पर शिक्षक , #शेखपुरा pic.twitter.com/eRSBTnamh1
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) February 10, 2024
शनिवार को नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा और इसकी शर्तों के खिलाफ शेखपुरा ने मशाल जुलूस निकाला।
शिक्षक एकता मंच के बैनर तले इस आंदोलन में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुईं।
शनिवार की शाम में स्कूल में छुट्टी होने के बाद समाहरणालय के पास बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक जुटे फिर मसाल जुलूस निकालते हुए अपर मुख्य सचिव के के पाठक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शिक्षक एकता मंच के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया।
संघ के नेताओं राजेंद्र यादव, रामाशीष प्रसाद, देवेंद्र कुमार सहित भावेश भारती इत्यादि मौजूद रहे।
मौके पर सक्षमता परीक्षा का आवेदन फार्म नहीं भरने की अपील की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि दो दशक से कई शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में उनका परीक्षा में शामिल होने के लिए मजबूर करना और असफल होने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देना बेहद अमानवीय है। साथ ही साथ विधानसभा घेराव को लेकर जमकर तैयारी करने की अपील की । बड़ी संख्या में विधान सभा घेराव में शामिल होने की भी अपील शिक्षकों ने की।
#KKPathak के खिलाफ सड़क पर शिक्षक , #शेखपुरा pic.twitter.com/eRSBTnamh1
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) February 10, 2024
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!