बिहार में शिक्षकों की बीपीएससी से नियुक्ति की प्रक्रिया में हुआ यह बड़ा काम
बिहार में शिक्षकों की बीपीएससी से नियुक्ति की प्रक्रिया में हुआ यह बड़ा काम
न्यूज़डेस्क
बिहार में बहुप्रतीक्षित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है। नए नियमावली के अनुसार शिक्षकों की बहाली बीपीएससी से होनी है। इसके लिए कुल 178967 पदों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद पर रिक्तियों की अनुशंसा हो गई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से संबंधित पदों की स्वीकृति के लिए सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रसासी पद वर्ग समिति को अनुशंसा भेज दी है। अब इसके बाद जल्द ही मुख्य सचिव के स्तर पर समिति की एक बैठक होगी।
जिसमें निर्णय लिया जाएगा। इस समिति में वित्त विभाग के प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के द्वारा अनुशंसा भेजी जाने के बाद समिति के द्वारा संबंधित पदों की स्वीकृति मिलने पर शिक्षा विभाग की ओर से पदों की मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा।
यहां से मंजुरी मिलने के बाद सभी जिले में रिक्तियों के आलोक में रोस्टर के लिए भेजा जाएगा । वहां से क्लीयरेंस मांगा जाएगा। 38 जिलों में इसे भेजा जाना है । शिक्षाकों के जिला संवर्ग भी निर्धारित होगा।
उक्त जानकारी मीडिया रिपोर्ट में आई है। उसमें यह भी कहा गया है कि जिलों में जल्दी क्लियरेंस मांगा जाएगा तो 5000 से अधिक पदों के बढ़ने की भी संभावना है।
वर्तमान में रिक्तियों को लेकर जो जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है उसमें
कक्षा 1 से 5 तक के लिए 87222
कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745
कक्षा 9 से 10 तक के लिए 33000
कक्षा 11 से 12 के लिए 57000
रिक्तियों पर बीपीएससी के माध्यम से बहाली होनी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!