चाय विक्रेता की पुत्री ने किया कमाल: मां और बेटी दोनों BPSC में सफल
चाय विक्रेता की पुत्री ने किया कमाल: मां और बेटी दोनों BPSC में सफल
शेखपुरा
मंजिल उन्हीं को मिलती है;
जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता;
हौंसलों से ही उड़ान होती है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है;
जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता;
हौंसलों से ही उड़ान होती है।
स्कूल की शिक्षिका के साथ रंपा
कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की रहने वाली रंपा कुमारी और उसकी मां मीना कुमारी ने । रंपा कुमारी के पिता नवल किशोर प्रसाद शेखपुरा शहरी क्षेत्र के तीनमोहनी पर चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी रंपा कुमारी ने (BPSC 67वीं )बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है ।
उनको पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी का पद मिला है। उधर रंपा कुमारी की माता मीना कुमारी ने भी बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
मां और बेटी दोनों के सफल होने पर शहर में खुशी की लहर है। बताया जाता है कि रंपा कुमारी 2012 में ही शहरी क्षेत्र के माटोखर मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षिका थी। उसके बाद माता भी नियोजित शिक्षिका बनी। माता की शिक्षिका बनाने का श्रेय भी बेटी को ही है।
मीना कुमारी मध्य विद्यालय सिझौरी में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। माता ने बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक की परीक्षा पास कर सफलता प्राप्त की जबकि बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं की परीक्षा में पदाधिकारी पद पर रंपा कुमारी सफल हुई है। एक चाय विक्रेता की पुत्री और पत्नी के इस सफलता पर शहर में चर्चा का माहौल गर्म है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!