• Friday, 01 November 2024
सिम की चोरी, बैंक खाता खाली, अजब चोर की गजब कहानी

सिम की चोरी, बैंक खाता खाली, अजब चोर की गजब कहानी

DSKSITI - Small

सिम की चोरी, बैंक खाता खाली, अजब चोर की गजब कहानी 

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

शेखपुरा जिला का बरबीघा इलाका भी साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। साइबर अपराधियों के इसी नेटवर्क में एक आम आदमी ठगी का शिकार हो गया। उसका बैंक खाता खाली हो गया। ठगी का यह मामला भी गजब तरीके से सामने आया है । पहले सिम की चोरी कर ली गई। सिम की चोरी करने के बाद सिम जिस बैंक खाता से जुड़ा हुआ था उस बैंक खाता का सारा ऑपरेशन करके उस खाता को खाली कर दिया गया।

 

 यह पूरा मामला तब पता चला जब सिम बंद मिलने लगा और एयरटेल कंपनी में जाकर पूछताछ किया फिर बैंक गया तो बैंक से खाता खाली पाया गया। यह पूरा मामला बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी महेश कुमार से जुड़ा हुआ है ।

 

महेश कुमार ने बताया कि एयरटेल कंपनी का उनका मोबाइल नंबर था। वह मोबाइल अचानक से सिम डीएक्टिवेट हो गया । सिम में नेटवर्क चला गया तो वह एयरटेल कंपनी में जाकर पूछताछ किया और पूछा कि नेटवर्क नहीं आ रहा है फिर वहां पर बताया गया कि आपका सिम दूसरे कंपनी में चालू हो गया है। वोडाफोन कंपनी का सिम चालू हो गया है। बैंक जाकर पता लगा लीजिए खाता की क्या स्थिति है।  जब वह बैंक गए खाता में पता लगाने तो खाता से सारा पैसा गायब हो गया । ₹1 लाख 58 हजार  अवैध तरीके से निकासी कर लिया गया। साइबर अपराध का यह मामला है।

 

 

उधर, इस मामले में एयरटेल कंपनी के स्थानीय संचालक कुणाल कुमार ने बताया कि किसी भी मोबाइल को पोर्ट कराने के बाद ही इस तरह का मामला हो सकता है। जिस सिम के पोर्ट होने की बात आई है वह उनके मोबाइल से मैसेज भेजकर पोर्ट कराया गया है और फिर कोलकाता में जाकर वोडाफोन कंपनी में उस सिम को चालू कर लिया गया है। जिससे खाता जुड़ा हुआ था। और खाते से पैसे की निकासी कर लिया।

DSKSITI - Large

 

 

इसको लेकर साइबर अपराध विशेषज्ञ एवं स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि यह साइबर अपराध का एक अलग तरह का मामला है। इसमें किसी अपने से संबंधित भी मामला हो सकता है। सिम को पोर्ट दूसरा कोई नहीं करा सकता है। ऐसे मैसेज कर पोर्ट कराया गया है। किसी अपने के द्वारा इस तरह के अपराध को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

बरबीघा के खाता पर ही ट्रांसफर हुआ है पैसा

 उधर, इस मामले में स्थानीय स्तर पर छानबीन करने पर पंजाब नेशनल बैंक से पता चला कि पैसे की निकासी ट्रांसफर के माध्यम से किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक से पैसा को बरबीघा कैनारा बैंक के खाते पर ट्रांसफर किया गया है । कैनारा बैंक का खाता बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के नाम से संचालित है। इस खाता से ज्यादातर पैसा निकाल लिया गया है। ₹40000 पैसा भी पड़ा हुआ है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like