100 वर्ष की उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी की माता का निधन, शोक की लहर
100 वर्ष की उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी की माता का निधन, शोक की लहर
न्यूज डेस्क
शुक्रवार की सुबह गुजरात के अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । तबीयत खराब होने के बाद बुधवार को ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनका इलाज चल रहा था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अस्पताल पहुंचे थे और उन का हाल-चाल लिया था। इस दौरान वे इलाज में थी। तभी शुक्रवार की सुबह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर माता के निधन की जानकारी साझा की और अपने उद्गार व्यक्त किए।
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
18 जून 2022 को ही अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माता के साथ 100 वर्ष पूरे होने पर जन्मदिन मनाया था। और उनके साथ भोजन भी करण किया था। उधर, प्रधानमंत्री की माता हीराबेन के 100 वर्ष की उम्र में निधन पर शोक की लहर फैल गई है। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया से लेकर अन्य जगहों पर लोग अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
माँ अपनी संतान की प्रथम गुरु होती है। अपनी तपश्चर्या और सत्संकल्प से @narendramodi जी जैसा महान कर्मयोगी सत्पुरुष देकर समाज और राष्ट्र को उपकृत करने वाली पूज्या #मां_हीराबेन के स्वर्गारोहण पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। परमात्मा उन्हें सायुज्ज्यता प्रदान करें ! #Heeraben @PMOIndia pic.twitter.com/OZbw53r6zP
— Swami Avdheshanand (@AvdheshanandG) December 30, 2022
मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माँ हीराबेन जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति की ईश्वर से कामना है।#heeraben pic.twitter.com/8S24WOnHql
— Lt Gen (retd) DP Vats MP(RS) (@Lt_Gen_DP_Vats) December 29, 2022
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!