PM CARE से अनाथ को सहारा, ऐसे मिलेगा 10 लाख
PM CARE से अनाथ को सहारा, ऐसे मिलेगा 10 लाख
शेखपुरा
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चे को दस लाख की एकमुश्त राशि दी जाती है। इसके लिए संबंधित पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य होता है। निबंधन के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया गया है ।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार भारत भर के 31 प्रदेशों से आए आवेदनों में से 4345 आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसमें कुल 557 जिला को शामिल किया गया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 33 जिले से 9042 आवेदन प्राप्त हुए थे। देशभर के 611 प्रदेशों से कुल आवेदन प्राप्त हुआ था
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 29 मई 2021 को लांच किया गया था। इसमें 11 मार्च 2020 से कोविड-19 महामारी के दौर के बाद से अनाथ हुए बच्चे को शामिल किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास ने बताया कि
जिनके माता-पिता कोरोना महामारी की चपेट में आने से मौत हुई वैसे बच्चों को यह लाभ मिलता है। साथ ही पांच लाख का आयुष्मान भारत कार्ड बनता है। जिला बाल संरक्षण इकाई से बिहार सरकार के द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक महीने दो हजार दिए जाते हैं। जबकि बाल स्वराज योजना के तहत डेढ़ हजार प्रत्येक महीने दिया जाता है। 20 हजार प्रत्येक बच्चे को हर साल शिक्षा विभाग भी देती है
उक्त कार्य के लाभ लेने के लिए निबंधन कराना अनिवार्य होता है । बताया कि शेखपुरा जिला में एक ही परिवार के दो अनाथ बच्चों को यह सहायता राशि दी जा रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!