नवादा लोकसभा : बरबीघा विधानसभा ने भाजपा को दी सबसे अधिक बढ़त, कहां से कितना बढ़त, जानिए
नवादा लोकसभा : बरबीघा विधानसभा ने भाजपा को दी सबसे अधिक बढ़त
नवादा
नवादा लोकसभा क्षेत्र में शेखपुरा जिला का बरबीघा विधानसभा भी आता है। बरबीघा विधानसभा में भीतरघात के बाद भी भारतीय जनता पार्टी को नवादा लोकसभा के सभी 6 विधानसभा में सर्वाधिक बढ़त दी है। वही बरबीघा, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारसलीगंज विधानसभा में केवल गोविंदपुर विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को बढ़त मिली है।
नवादा लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर को 410608 मत प्राप्त हुए।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को 342938 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत 67670 हजार मतों से हुई।
जीत हार के इस अंतर में बरबीघा विधानसभा का योगदान सर्वाधिक रहा। यहां से विवेक ठाकुर को 29072 हजार मतों से बढ़त मिली, जो सभी से अधिक रहा। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 58191 मत प्राप्त हुए। राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 29119 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार रजौली की बात करें तो यहां भाजपा को 69140 तथा राजद को 64730. इस प्रकार यहां से भी बीजेपी को 4410 से बढ़त रही।
हिसुआ विधानसभा से भी बढ़त रहा। यहां 19000 से बढ़त बीजेपी को हुआ। बीजेपी को यहां 82966 वोट मिले । राजद को 63881 वोट मिले।
नवादा विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली । यहां से 2400 मतों से बीजेपी आगे रही। यहां 69763 बीजेपी को वोट मिले 67369 आरजेडी को वोट मिले।
गोविंदपुर विधानसभा से आरजेडी 1617 वोट से आगे रही । यह राजद प्रत्याशी का गृह विधानसभा है। यहां से भी भीतर घात बीजेपी के साथ जदयू के एक बड़े नेता ने किया। यहां बीजेपी को 56852 तथा राजद को 58469 वोट मिले।
वारसलीगंज से भी शानदार बढ़त रही । बीजेपी को 71625 वोट मिले। आरजेडी को 56994 वोट मिले । यहां से 14631 वोट से बीजेपी आगे रही।
जमानत नहीं बचा सके गुंजन सिंह
लोकसभा चुनाव में गुंजन सिंह और उनके समर्थकों के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे परंतु उनके द्वारा अपना जमानत भी नहीं बचाया गया। डालिए प्रत्याशी विनोद यादव से भी कम वोट उनको मिले विनोद यादव को 39519 वोट मिले जबकि गुंजन सिंह को 29642 वोट मिला नोट को 12592 वोट मिले।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!