Madhepura: नॉर्मल डिलीवरी से महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म
Madhepura: नॉर्मल डिलीवरी से महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म
मधेपुरा
बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में एक महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। बच्चों में एक पुत्र और दो पुत्री है। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। नॉर्मल डिलीवरी से 3 बच्चों को जन्म देने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है। वही इसको लेकर लोग अस्पताल में भी पहुंचकर बच्चे को देखने के लिए जुट रहे हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि मुरलीगंज स्वास्थ्य उप केंद्र में सुनीता देवी नामक एक महिला डिलीवरी के लिए भर्ती की गई जिसके बाद नार्मल डिलीवरी के माध्यम से महिला का प्रसव कराया गया डिलीवरी होने के बाद तीन बच्चों को महिला ने जन्म दिया जिसमें एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत दीपक कुमार की पत्नी सुनीता देवी ने 3 बच्चों को जन्म दिया है।
जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत निवासी दीपक कुमार की पत्नी सुनीता बीते दिन प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी जिसके बाद परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य मुरलीगंज में भर्ती कराया गया। भर्ती के बाद प्रसव में काफी देरी थी ।
स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से एक महिला को भर्ती कराया गया हालांकि महिला के डिलीवरी में अभी काफी समय बचा हुआ था लेकिन डिलीवरी का दर्द होने की वजह से जब महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो नॉर्मल डिलीवरी कराई गई जिसमें 3 बच्चों को उसने जन्म दिया । सभी बच्चे के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य कर्मियों में खुशी देखी गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!