पहल: बिहार सरकार अब स्कूल के बच्चों को सिखाएगी नदी में तैरना
पहल: बिहार सरकार अब स्कूल के बच्चों को सिखाएगी नदी में तैरना
शेखपुरा
बिहार सरकार अब स्कूल के बच्चों को तालाब, नदी में तैरना भी सिखाएंगी। इसको लेकर सरकारी स्तर पर बड़े प्रयास शुरू कर दिए गए हैं । बिहार के शेखपुरा जिला के तीन तालाब में बच्चों को तैराकी सीखने के अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। जिले के शेखपुरा के मटोखार तालाब, शेखोपुरसराय के अंबारी तालाब एवं घाटकोसंबा में तालाब में तैराकी सीखने के कौशल का शुभारंभ किया गया।
जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि "सुरक्षित तैराकी" कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 03 प्रखंडों में शेखपुरा सदर, शेखोपुरसराय एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत उपयुक्त बच्चों को चयनित कर उन्हें सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाना है।
यह कार्यक्रम जिलें में 05 चरणों में आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक चरण के अंतर्गत 12 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक चरण में 02 बैच में कुल 900 बच्चों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रत्येक चरण के प्रशिक्षण के समाप्ति के उपरांत सभी प्रशिक्षु बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। साथ ही उस दिन उनके बीच तैराकी की प्रतियोगिता का आयोजन कराकर विजेता प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाना है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाढ़ आदि आपदा में पानी में डूबने से होनेवाली मौतों में कमी लाना है। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षित बच्चे न केवल स्वयं को आपदा में सुरक्षित रख पायेंगे। बल्कि अन्य डूबने वाले व्यक्तियों की जान बचाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण देने हेतु बाहर से दक्ष मास्टर्स ट्रेनर्स की टीम आयी हुई है। जिनके द्वारा सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!