• Friday, 01 November 2024
ईडली बनाने वालों को ऐसे जाल में फंसाया की कर्ज लेकर लुटा दिए डेढ़ लाख

ईडली बनाने वालों को ऐसे जाल में फंसाया की कर्ज लेकर लुटा दिए डेढ़ लाख

DSKSITI - Small

ईडली बनाने वालों को ऐसे जाल में फंसाया की कर्ज लेकर लुटा दिए डेढ़ लाख 

 

शेखपुरा 

शेखपुरा जिले में साइबर अपराधियों का जाल ऐसा है कि किसी को भी अपने चंगुल में फंसा ले रहा। साइबर अपराधियों के इसी तरह के एक जाल में एक इडली विक्रेता आ गया। बरबीघा के फैजाबाद निवासी गोरेलाल गलियों में घूम घूम कर साइकिल पर ईडली बेचने का कारोबार करता है और इसी से उसके परिवार की आजीविका चलती है।

 

इसी बीच एक फोन कॉल ने उसके लिए कर्ज लेकर जंजाल खरीदने जैसा हो गया। गोरेलाल ने बताया कि उसे एक नंबर से फोन कॉल आया और यह कहा कि आप इडली बहुत बढ़िया मनाते हैं इसलिए आपकी नौकरी बड़े शहर के बड़े होटल में कुक के रूप में लगा दिया जाएगा और आपकी कमाई बहुत होगी।

 

आपके इडली का स्वाद बहुत ही बढ़िया रहता है। अब इस फोन कॉल करने वालों ने गोरेलाल को ऐसा ब्रेनवाश किया कि उसने कर्ज लेकर ₹1लाख 65 हजार अपने गंवा दिए ।

DSKSITI - Large

 

दरअसल साइबर अपराध का यह पूरा मामला है। जिस व्यक्ति ने इसे कॉल किया उसने अपना आईडी कार्ड भी भेजा और कई तरह के प्रमाण पत्र भी दिखाए । जिस होटल में नौकरी लगने उस होटल का फोटो भी भेजा। व्हाट्सएप पर सभी कुछ देखकर गोरेलाल उसके झांसे में आ गया और फिर कर्ज लेकर ₹165000 उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। जब पूरा मामला समझ में आता तब तक साइबर अपराध में अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। परंतु पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है । ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like