• Friday, 01 November 2024
गांव में फुटबॉल का जुनून: टूर्नामेंट जीतने के लिए मंगाया नाइजीरिया का बौरो प्लेयर

गांव में फुटबॉल का जुनून: टूर्नामेंट जीतने के लिए मंगाया नाइजीरिया का बौरो प्लेयर

DSKSITI - Small

गांव में फुटबॉल का जुनून: टूर्नामेंट जीतने के लिए मंगाया नाइजीरिया का बौरो प्लेयर 

शेखपुरा 

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नीमी गांव में कई सालों से फुटबॉल का टूर्नामेंट कराया जाता है। पांच दशक का इसका इतिहास है। वर्तमान में शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गांव के खेल मैदान में हो रहा है। इस खेल मैदान के दूसरे क्वार्टर फाइनल में विदेशी खिलाड़ी भी फुटबॉल के मैदान में मैच खेलने के लिए उतरे तो दर्शकों की भीड़ भी उमड़ गई।

इस दौरान दर्शकों ने जमकर मजा लिया और विदेशी खिलाड़ी के दम पर टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया। अब सेमीफाइनल मुकाबले में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा रहेगा। दरअसल, यह मामला नवादा जिले के बाजितपुर गांव से जुड़ा हुआ है । 

 

 

शेखोपुरसराय का पड़ोसी गांव बाजीतपुर भी शिवलोक फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल है। रविवार को उसने नाइजीरिया के तीन खिलाड़ी को बौरो रूप में टीम में शामिल किया। कोलकाता के भी कुछ खिलाड़ी इसमें शामिल थे और जमुई के गिद्धौर को 4-0 से जबरदस्त मात देकर मैच जीत लिया।

 

हालांकि टीम के पुराने खिलाड़ियों के साथ दो दिन पहले ही जब मुकाबला हुआ तो गिद्धौर की टीम और बाजीतपुर की टीम के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा और कोई निर्णय नहीं हो सका। जिसके बाद पैसे के दम पर बाजीतपुर की टीम ने कोलकाता क्लब में खेलने वाले नाइजीरिया के खिलाड़ी न्यूओन, सिलवा और उस्मान को बौरो खिलाड़ी के रूप में लाया और 4–0 से मुकाबला जीत लिया.

DSKSITI - Large

 

उधर, इसकी चर्चा भी खूब हो रही है नजरिया के खिलाड़ी को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। चर्चा तो इस बात की है कि 10 लाख रुपए देकर कोलकाता टीम के बोरो प्लेयर को मंगाया गया है और क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में विदेशी खिलाड़ी का जलवा रहेगा।

 

 बता दें कि इस गांव में फुटबॉल का जुनून है। क्षेत्र में कई गांव में शामिल होते हैं । दर्शकों की भी अपार भीड़ रहती है। क्रिकेट के इस दौर में फुटबॉल का जुनून चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि नाइजीरिया के खिलाड़ी अपनी पहचान को छुपा कर रखना चाह रहे थे और गुमनामी फुटबॉल खेलना चाह रहे थे। तस्वीर खींचने पर भी ऐतराज कर रहे थे और नाम पता भी बताने से बचते दिखाई दिए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like