बिहार में डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बिहार सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बिहार में डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बिहार सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
शेखपुरा
बिहार भर में बेल्ट्रॉन संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक कार्यालय में डाटा इंट्री के काम में बड़ी संख्या में युवाओं को लगाया गया है । बेल्ट्रॉन के माध्यम से नियुक्त किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर में अब धीरे-धीरे आक्रोश पनप रहा है और वह भी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में सोमवार को बेल्ट्रॉन से नियुक्ति पर काम कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार का विरोध किया गया और बिहार भर में यह आंदोलन चला।
ऑपरेटर के द्वारा काला बिल्ला लगाकर समाहरणालय के मुख्य गेट पर अपना विरोध ही दर्ज कराया गया । इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर से जुड़े लोगों ने बताया कि उन लोगों के वेतन बहुत कम है । उससे जीएसटी भी काट लिया जाता है।
इस वजह से भी परेशानी होती है। साथ ही साथ उन लोगों के लिए कोई नियमावली भी नहीं दिया गया है और ना बनाया गया है।
काला बिल्ला लगाने का एकमात्र उद्देश्य सेवा समायोजन है और हम लोग सेवा समायोजन की ही मांग कर रहे हैं।
बिहार भर में 20000 से अधिक डाटा इंट्री ऑपरेटर सरकार का सहयोग कर रहा है। ओवर टाइम काम भी करते हैं फिर भी उन लोगों के भविष्य अधर में लटका रहता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!